आम आदमी पार्टी को कोरोना डर नहीं!, संजय सिंह पंचायत चुनाव प्रचार में एक साथ 05 लोगों के एकत्र होने पर लगाई गई पाबंदी पर उठाये सवाल
कोरोना को लेकर जहाँ एक और आम जनता में डर का माहोल है ऐसा लगता है आम आदमी पार्टी को इसका बिलकुल डर नहीं है I किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ने की जिद पाले नेताओं से इसकी उम्मीद करनी बेमानी है की वो कोरोना महामारी के समय चुनाव रोके जाने की मांग करें लेकिन यूपी पंचायत चुनाव में कोरोना के चलते प्रचार में सिर्फ ५ लोगो को लेकर प्रचार करने का नियम आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बहुत आखर गया है
ये भी पढ़े : यूपी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, कैसे होंगे पंचायत चुनाव? चुनाव आयोग कब जागेगा
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए बेतुका निर्णय कहा है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर योगी सरकार ने पंचायत चुनाव प्रचार में रोड़ा का डालने का काम किया है। हार के डर के कारण सरकार विपक्षी उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोकने की साजिश कर रही है। पांच लोगों से ज्यादा लोग प्रचार में नहीं होंगे यह बिल्कुल बेतुका निर्णय है।
राज्यसभा सांसद ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ एक ट्वीट भी किया-
“ये क्या तानाशाही है?
माना कि गाँव-गाँव में BJP प्रत्याशी दौड़ाये-पीटे जा रहे हैं? तो क्या हार के डर से विपक्ष को प्रचार नहीं करने देंगे आदित्यनाथ जी?
बंगाल केरल तमिलनाडु में घूम-घूम कर प्रचार करने वाले आदित्यनाथ जी को यूपी में कोरोना का भय सता रहा है या हार का ?
संजय सिंह के इस सवाल से जनता भी सवाल पूछ रही है कि क्या वाकई पक्ष और विपक्ष दोनों ही हर हाल में इस समय चुनाव ही कराना चाहते है या कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपनी चुनावी महत्वाकांक्षा को रोकना चाहते है I