main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

ज़मीनी सच : भाजपा नेताओं का ट्वीटर पर मदद का ढोंग चालु, लोग बस नोटेड और रीट्वीट को ही मदद कर कर रहे खाना पूर्ति

कोरोना के कारण जहाँ लोग गौतम बुध नगर में मदद के लिए तरस रहे है I जिले में बेड , ओक्सिजन और एम्बुलेंस तक नहीं आ पा रही है I दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है I सेक्टर 121 में एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस मंगाई तो वो शाम तक नहीं आई तो लोगो ने खुद पीपी ई किट माँगा कर मरीज को अस्पताल में पहुँचाया I ऐसे तमाम केस आ रहे है जहाँ लोग अपने मरीजों को गाडी में बैठा कर अस्पताल अस्पताल घूम रहे है मगर कुछ नहीं हो पा रहा है भाजपा के जेवर विधायक बस प्रकरण प्रशासन के संज्ञान मे कह कर इश्वर के भरोसे मदद कह रहे है तो दादरी विधायक लोगो को मिल नहीं पा रहे है I और लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा तक भी लोग नहीं पहुँच पा रहे है खुद उनका अस्पताल ओक्सिजन ना होने का बयान जारी कर दे रहा है

लोगो का कहना है कि भाजपा के बड़े नेता लापता है लेकिन छोटे नेताओ ने ट्विटर पर मदद का बड़ा भौकाल का खेल शुरू किया है I हालत ये है बड़े नेता जहाँ हाथ खड़े कर रहे है वही छुटभैये नेता लोगो की मदद तो नहीं करा पा रहे है लेकिन लोगो को ट्वीटर पर नोटेड लिंक कर भूल जा रहे है I और उनको अपने ही कुछ लोगो से रीट्वीट करा दे रहे है I ग्रेनो वेस्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया भी ऐसे छुटभैये नेताओं से टैग ना करने की अपील करते नजर आये उन्होंने कहा सिर्फ सोशल मीडिया पर टैग और आरटी के भरोसे मत रहिए, जितने रिसोर्सेज है अभी उसमें सहायता कीजिये। महामारी विकराल है लेकिन आपका हौसला भी बुलंद होना चाहिए। बिना संयम और धैर्य खोए जितना हो सके मदद कीजिये।

शहर में असलियत ये है कि शहर में अधिकाँश अस्पताल भाजपा से जुड़े नेताओं के हैं I यहाँ तक कि शहर के सांसद डॉ महेश शर्मा भी 4 अस्पताल चला रहे है I मगर सच यही है भाजपा नेताओं के अस्पतालों में आम जनता को कोई मदद नहीं मिल रही है मगर मदद का पूरा दिखावा हो रहा है I भाजपा के छुटभैये नेताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसे सन्देश फैला रखे है जहाँ वो कह रहे है कि उनसे मदद लें लेकिन जब कोई फ़ोन करता है तो फ़ोन नहीं उठ रहे है

शहर में ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच आम जनता ने अब भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा के बीते 10 सालो की राजनीती में शहर को एक भी सरकारी स्कूल और सरकारीअस्पताल ना देने के सवाल भी उठाने शुरू कर दिए है नॉएडा में एडवोकेट राहुल शर्मा लिखते है कि

नोएडा में राजकीय हॉस्पिटल , भूतपूर्व मुख्यमंत्रु बहन मायावती जी ने बनवायाकोविड्ड हॉस्पिटल सेक्टर 39 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया पूरे नोएडा में केवल एक डिग्री कॉलेज हैपिछले दस वर्षों में कई पार्टियों के नेताओ के दोगुने और चौगुने हस्पताल बने नोएडा और जिले मे एवम नेता और व्यापारियों के सेकड़ो कॉलेज और यूनिवेसिटी खुल गई लेकिन सरकार हस्पताल , स्कूल, कॉलेज के नाम पर किसी भी सरकार ने कुछ नही किया आप 70 साल कांग्रेस को गाली देकर भाग नही सकते

भारत जागरूक संगठन के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल तो भाजपा नेताओं पर सीधे सीधे सवाल उठा देते है

लोगो का गुस्सा इस बात पर भी है कि जिले में लोकसभा से लेकर विधान सभा तक सारी सीट जितने वाली भाजपा एक सांसद विधायक इस समय गायब है I छुटभैये नेता मदद के नाम पर सोशल मीडिया में बस प्रचार कर रहे है और भाजपा नेताओं के अस्पताल ओक्सिजन ना होने के सन्देश मीडिया में जारी कर दे रहे है I प्रशासन ने इन्ही सब को देखते हुए कल ऐसे सभी अस्पतालो में छापा मारी की और 200 बेड खाली कराये जिन्हें इन अस्पतालों ने मामूली मामलो में भरा हुआ था , जिला सुचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा जारी मेसेज में दावा किया कि आज डीएम ऐसे सभी अस्पतालों पर कार्यवाही करेंगे

प्रशासन ने लोगो की मदद के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का नंबर 18004192211 जारी किया है अब बस लोगो के यही एक भरोसा रहा है I लोग लिख रहे है गौतमबुद्ध नगर में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए 18004192211 पर कॉल जरूर कीजिये। सरकारी हेल्पलाइन है देर अवश्य है किंतु मदद भी होती है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button