दिल्ली में आज से 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अरविंद केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है इसके तहत अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान उन मेडिकल सेवाओं से जुडे लोगों को छूट दी जा सकती है
आपको बता दें कि कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिन रात वैक्सीन लगाने की भी घोषणा की थी । अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में बेड भर चुके है I शनिवार को, दिल्ली सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित रोगियों के लिए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था।
दिल्ली में कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) सोमवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा हो गया था । सिर्फ 15 दिन के भीतर पॉजिटिविटी रेट 1.07% से बढ़कर 5.54% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,003 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 43,960 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 20,043 रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट थे। कुल नमूनों में से 3,548 पॉजिटिव निकले हैं।