
एनसीआर खबर डेस्क I राम मंदिर को लेकर बीजेपी और आरएसएस की तैयारी स्पस्ट होती दिख रही है I जिससे शीतकालीन सत्र में इसको लेकर हंगामा होने की पूरी संभावना है I दरअसल हाल में ही राज्य सभा सांसद बने राकेश सिन्हा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने का के संकेत दे दिए है उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है
“अगर मैं राज्यसभा में राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाता हूं तो क्या कांग्रेस उस बिल का समर्थन करेगी?”
-राकेश सिन्हा, बीजेपी राज्यसभा सांसद
गुरूवार को किये इस ट्वीट में राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी , चंद्रबाबू नायडू , अखिलेश यादव और लालू लाडव जैसे नेताओं को भी इसमें टैग किया है I जिसके बाद शीत कालीन सत्र में इसको लेकर समर्थन और विरोध की राजनीती रोचक हो सकती है I बीते दिनों में कांग्रेस और सपा दोनों ही असली हिन्दू होने के लिए अपने अपने नेताओं को मंदिरों में भेजी है उसके बाद राम मंदिर पर उनके रुख का संसद में स्टैंड लेना निश्चित ही महत्वपूर्ण होगा और २०१९ के चुनावों की दिशा भी तय करेगा