केंद्रीय मंत्री वीके के ट्वीट विवाद के बाद लोगो ने कहा डीएम गाजियाबाद और नोएडा 2020 के मध्य से ही ट्वीटर पर एक्टिव नही, टैग करके क्या फायदा
गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जन वी के सिंह के एक ट्वीट में डीएम को टैग करने के बाद मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी डीएम गाजियांड को उस पर एक्शन लेने को कहा। जिसके बाद लोगो ने बताया कि डीएम गाजियाबाद तो 2020 के से ही ट्वीटर पर नही है।31 जुलाई 2020 को डीएम गाजियाबाद के हैंडल से आखिरी ट्वीट हुआ है।

एनसीआर खबर ने इसके बाद जब और जानकारी जुटाई तो पता चला कि डीएम गौतम बुध नगर सुहास एल वाई भी 2020 के मध्य से ही ट्वीटर पर कोई एक्टिविटी नही किए है। 12 जून 2020 को उनके हैंडल से आखरी ट्वीट किया गया है ।

ऐसे में सवाल ये है कि ये सिर्फ इत्तेफाक ही है कि दोनो डीएम ने ट्विटर पर एक्टिविटी शून्य की हुई हैन्या लखनऊ से कोई बारकारी आदेश के चलते ऐसा हुआ है। दोनो ही किलो की जनता दोनो डीएम को अपनी समस्याएं टैग करके बता रही हैं पर अगर वो देख ही नही रहे है तो समस्या तो वही की वही रह रही होंगी।