कोबिड के कारण कई घरों में लोग खाना नही खा पा रहे है क्योंकि बीमारी ले चलते उनको होम आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है ऐसे में गाजियाबाद में सेवा भारती और ग्रेटर नोएडा में आईआईएम टी कालेज के प्रबंधन ने ऐसे लोगो को फोन काल से ही निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है
आदरणीय बन्धुवर,
गाजियाबाद महानगर मे
आपके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति/ परिवार है जो कोरोना संक्रमित हो और इलाज/दवा/ऑक्सीजन सिलिंडर/भोजन/राशन/अन्य आवश्यक संसाधनो के अभाब मे हो तो उसकी सूचना राष्ट्रीय सेवा भारती को निम्न लिखित संपर्क सूत्र पर दें , आपकी अति कृपया होगी ।
सादर
रमेश चंद गुप्ता
(सेवा विभाग अध्यक्ष)
9899585855
सुनील गर्ग
(सेवा विभाग उपाध्यक्ष)
8130703522
पवन शर्मा
(सेवा विभाग सह मन्त्री )
9899668816
दयानंद शर्मा
(महानगर अध्यक्ष)
83830 48313
राजेश गर्ग
( महानगर मंत्री)
8810347396
योगेश कौशिक
(मन्त्री वैशाली महानगर)
+919818087676
डॉक्टर जितेंद्र सिंह
(महानगर सेवा प्रमुख)
99106 86175
राकेश स्वामी
(महानगर उपाध्यक्ष)
9891325056
हरे राम अग्रवाल
(महानगर उपाध्यक्ष)
9350967630
सीमा भसीन
(महानगर सह मन्त्री )
9717165407
अरविंद कुमार त्यागी
(अध्यक्ष सेवा भारती विवेकानन्द विध्या मन्दिर समिति)
9818827628
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें।
राजेश गर्ग
महामंत्री
सेवा भारती महानगर गाजियाबाद
8810347396
आई आई एम टी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा अपने सामाजिक कर्तव्य के तहत कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन किसी भी घर तक दोपहर 1.00 बजे तक हमारे द्वारा बनवाकर पहुंचाने का जिम्मा लिया गया है
अतः आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो हमें सुचित करें ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके ।
भोजन बुकिंग का समय
सुबह – 10 बजे तक
भवदीय
योगेश मोहन जी गुप्ता (चेयरमैन)
मयंक अग्रवाल (प्रबंध निदेशक)
आई आई एम टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज ग्रेटर नोएडा
हर ग्रुप में फॉरवर्ड करें ताकि किसी जरूरतमंद तक खबर पहुंच जाए!!
*नोट : यह सुविधा केवल हमारे द्वारा ग्रेटर नोएडा में ही उपलब्ध है।
सम्पर्क सूत्र
श्री उमेश कुमार
7302254554
आई आई एम टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा