Corona Alert : दिल्ली में फिर शुरू हुआ पलायन, स्टेशन पर हजारों की भीड़
कोरोना के कारण दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लगाने का परिणाम दिल्ली के स्टेशन पर दिखने लगा है I कोरोna के बीते साल की यादो को याद कटे हुए हज़ारो लोग फिर से अपने अपने घरो को लौटने की तैयारी करने लग गये है I ANI के अनुसार दिल्ली के स्टेशन पर एक बार फिर से हजारो लोगो की भीड़ देखी गयी है I दरअसल नाईट कर्फ्यू के कारण लोगो में एक बार फिर से लॉक डाउन लगने का डर सता रहा है और ऐसे में लोग एक बार फिर से उससे पहले घर पहुंचना चाहते है
People in large numbers seen at New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Delhi reported 5100 new COVID-19 cases and 17 deaths, yesterday. pic.twitter.com/tz2oUvLomJ
वहीं कुछ लोग इसे में होने वाले पंचायत चुनावों से भी जोड़ रहे है I कई लोगो का मानना है कि शायद ये लोग चुनावों में अपने अपने लोगो के लिए वोट डालने के लिए वापस निकल रहे हो I लेकिन जिस तरह से छत्तीस गढ़ समेत कई राज्यों में आंशिक लॉक डाउन की घोशनाए हो रही है ऐसे में लोगो का दिल्ली को लेकर भी दहशत देखी जा रही है
