रेमीडीसेवर मांगने पर जेल जाने को कहने के समाचार पर सामने आए नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी बोले मैं मानवता का सेवा करने वाला ऐसे कैसे कह सकता हूं, ऐसी गलत खबरों से गिरता है मनोबल
बीते 2 दिनों में कुछ न्यूज पोर्टल ( एनसीआर खबर नही) और समाचार पत्रों में एक वायरल वीडियो के साथ कहा गया कि नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पैर छूती महिलाओं से जेल भेजने को कहा। जिस पर तमाम विवाद के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बयान आया है ।
इस पूरे विवाद पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने जारी बयान में कहा है कि कुछ समाचार पत्रों में ऐसा बयान लिखा गया जिसमें उन्होंने लोगों को जेल भेजने की बात कही है उन्होंने कहा कि पूरे वीडियो को ध्यान से देखने के बाद भी कहीं यह बात नहीं कहती पाई गई है ना मैं के सकता हूं मानवता की सेवा कर रहा हूं और इस तरह की खबरों से हम लोगों का मनोबल गिरता है । कृपया इस तरह की बातों का खंडन करें

दरअसल कुछ न्यूज़ पोर्टल और समाचार पत्र लगातार सबसे तेज और ब्रेकिंग न्यूज़ के चक्कर में इस तरह के समाचार चलाकर पब्लिसिटी बढ़ाने में लगे हुए हैं एनसीआर खबर ने इस तरह की का हमेशा ध्यान रखा है कि कोई भी ऐसी चीज जो संवेदनशील हो उनको पूरी तरीके से जांच के बाद ही छापा जाए । ऐसे में एनसीआर खबर बाकी न्यूज़ पोर्टल और समाचार पत्रों के संपादकों से अपील करता है कि वह अपने यहां भी इस बात का विशेष ध्यान रखें
