ग्रेटर नोएडा में पुलिस नाइट कर्फ्यू के दौरान सख्ती बरत रहीं है। दरअसल ऐसी सूचनाएं मिल रहीं थी कि लोग कर्फ्यू में भी घरों से निकल रहे है।
ऐसे ही नाइट कर्फ्यू के दौरान खुले 2 होटल खुले मिलने पर कासना पुलिस ने उनके कर्मचारियों को गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार कासना पुलिस ने प्रधान मार्केट में दोस्ताना नाम के होटल को रात 10 बजे के बाद खुला देखा । ऐसे ही अन्य होटल को भी खुला देखा जिसके बाद पुलिस ने उनके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
एल्बम बना रहे लोगो का भी हुआ चालान
इको टेक क्षेत्र में d पार्क के पास कुछ लोग देर रात एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहे थे सभी 8 लोगो सर्वजीत मावी, गुरुविंदर सिंह, अमन दीप सिंह, ओमेंद्र भाटी, सौरभ, जसवीर,आकाश चौधरी, हरमोहन को नाइट कर्फ्यू के उलंघन में हिरासत में।लिया गया।
देविका गोल्ड होम पर चेकिंग के लिए बैठे पुलिस अधिकारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी पुलिस नाइट कर्फ्यू के पहले ही मुटैद दिखाई दी। मंगलवार रात को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के देविका गोल्ड होम्स के गेट पर पुलिस ने सड़क पर आ जा रहे वाहनों के चालान काटे । हालांकि पुलिस का गांव की सड़क पर अपनी दुकानें बंद करके लौट रहे लोगो के चालान काटने पर सवाल भी उठाए जा रहे है।