आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर अपने प्रत्याशी उतार दिए है पार्टी ने वार्ड नम्बर एक से राहुल जाटव को टिकट दिया वह अपनी माता जी सरोज को चुनाव में प्रत्याशी बनायेगे क्योकि वार्ड नम्बर अनुसूचित महिला के लिऐ आरक्षित है वार्ड नम्बर दो आरती नागर पत्नी विनोद नागर चुनाव लड़ेगी वार्ड सँख्या तीन से हरेन्द्र सिंह वार्ड सँख्या 4 से कर्मवीर राठी और पाँच नम्बर वार्ड सामान्य है वहाँ से आम आदमी पार्टी ने अशोक जाटव को प्रत्याशी बनाया है अशोक जाटव पूव में भी जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके है वह पिछली बार 5500 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे हरेन्द्र सिंह की माँ एक नम्बर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य है राहुल जाटव को पिछले चुनाव में 3400 वोट और आरती नागर को 3000 वोट प्राप्त हुये थे
इससे पहले कल ही आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह चुनावों में बस 5 लोगो के ही प्रचार तक सीमित कर देने पर सवाल उठा चुके है उन्होंने कहा कोरोना महामारी की आड़ लेकर योगी सरकार ने पंचायत चुनाव प्रचार में रोड़ा का डालने का काम किया है। हार के डर के कारण सरकार विपक्षी उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोकने की साजिश कर रही है। पांच लोगों से ज्यादा लोग प्रचार में नहीं होंगे यह बिल्कुल बेतुका निर्णय है।