main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा
कोरोना टीका उत्सव : गौतम बुध नगर को मिली 80000 वैक्सीन डोज ,11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होगा संचालित

कोरोना को लेकर गौतम बुध नगर के लिए आज एक अच्छी खबर है। जनपद को 80000 कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन प्राप्त हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहा है,
इस उत्सव में 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना की डोज लगाई जाएगी। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि टीका उत्सव के अवसर पर अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाकर सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं।
जिला अधिकारी ने इस संबंध में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी एवं उनकी टीम के अधिकारियों को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।