यूपी में अब प्ले स्कूल चलाने के लिए राज्य सरकार से मान्यता लेनी पड़ेगी। राज्य सरकार प्री-प्राइमरी की मान्यता के लिए नियम तय करने जा रही है।
जानकारी के अनुसार नए शैक्षिक सत्र से सरकार 1.80 लाख सरकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों से प्री-प्राइमरी शिक्षा की शुरुआत करने जा रही है
दरअसल शहरो में प्ले स्कूल अलग से चलाए जा रहे हैं उन सबका पाठ्यक्रम भी अलग-अलग होता है। ऐसे में सरकार अब नई शिक्षा नीति में प्री-प्राइमरी को प्राथमिक शिक्षा में जोड़ने से प्ले स्कूलों को भी जोड़ रही है इससे जहां उनको नियंत्रित किया जा सकेगा वहीं सभी का पाठ्यक्रम भी एक ही होगा । अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद कक्षा एक से आठ तक के लिए मान्यता देता रहा है लेकिन अब प्ले स्कूलों के लिए भी मान्यता देगा।
सोसाइटी में चलने वाले स्कूलों को हो सकती है परेशानी
शिक्षा से जुड़े लोगो ने इसका स्वागत किया है हालांकि शहरो में सोसाइटी के अंदर चलने वाले प्ले स्कूल कैसे मान्यता पाएंगे ये भी एक सवाल खड़ा होगा। नोएडा गाजियाबाद जैसे शहरों में लोगो ने सोसाइटी के अंदर ही प्ले स्कूल चलाए हुए है जिसमे बच्चो को सुरक्षा और नियमो को अभी तक नही सोचा जाता था लेकिन अब नए नियम के बाद ऐसे स्कुलो पर भी फर्क पड़ेगा