अगर आप बेरोजगार हैं तो कल विकास खंड कार्यालय बिसरख ज़रूर पहुंचे I उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कल 24 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से विकास खंड कार्यालय बिसरख गौतम बुद्ध नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संगप्रिय आनंद ने बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 15 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।