दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है, बीते 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।दिल्ली की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी है। समाज का पर्व कहे जाने वाले होली को भी इस बार समूह में मनाने से बचना होगा। दिल्ली में प्रशासन ने होली को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ही आदेश दिया है कि सार्वजनिक जगहों पर होली समेत दूसरे आयोजन मनाने पर रोक रहेगी। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है और सार्वजनिक जगहों पर उत्सव मनाने के लिए लोगों के जमा होने से कोरोना के फैलाव का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में यह फैसला लिया जा रहा है कि सार्वजनिक जगहों पर होली समेत दूसरे आयोजन मनाने पर रोक रहेगी। यही नहीं नवरात्रि और शब-ए-बारात जैसे पर्वों को भी सार्वजनिक तौर पर न मनाने की हिदायत दी गई है।