शनिवार को गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के सामने खुले नाले को ढकने के कार्य का शुभारंभ हुआ जिसमे दादरी विधायक
तेजपाल नागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए I बताया जा रहा है कि क्षेत्र में यह समस्या काफी वर्षो से गंभीर बनी हुई थी और हर दूसरे दिन कोई न कोई हादसा यहां पर होता रहता था।
लेकिन नाले को ढंकने के शुभारम्भ के साथ ही इस पर विवाद भी शुरू हो गया है I एनसीआर खबर को भेजी जानकारी के अनुसार गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में कल AOA के चुनाव है और लोगो के आरोप है कि चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए नाले ढकने के कार्य के शुभारम्भ का दिन आज चुना गया I एनसीआर खबर ने इस मामले जब मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया से बात की तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया I