उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक कहीं जा रही अभ्युदय योजना से गौतमबुद्धनगर में अभी तक कोई आवेदन नहीं है बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले शुरू की गई अभ्युदय योजना के तहत जिले का कोई भी लाभार्थी आईएएस, पीसीएस व अन्य परीक्षाओं की कोचिंग लेने के लिए पंजीकृत नहीं हो सका है।
योजना के नोडल अफसर शैलेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार अभी तक गौतमबुद्धनगर के अभ्यर्थियों को योजना का लाभ नहीं मिला है। केवल मेरठ के अभ्यर्थी ही योजना से जुड़े हैं। भविष्य में प्रदेश सरकार की जो गाइडलाइन मिलेंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल योजना में अभी सभी मंडल पर कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं। मेरठ मंडल में भी एक सेंटर बनाया गया है। ऐसे गौतम बुध नगर इससे वंचित ही है