main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

घाटा बता कर बंद की गयी नॉएडा में पब्लिक बस सेवा पर उठे सवाल, दिल्ली का विकल्प क्या नॉएडा अथारटी जनता की सुविधायो से पैसा कमा के बनायेगी ?

नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा अथारटी ने नॉएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के निर्माण के समय ये तय किया था की एनएमआर सी ही दोनों शहरो की सार्वजानिक यातायात प्रणाली का संचालन करेगी इसमें दिल्ली मेट्रो के अलावा नॉएडा की अपनी मेट्रो और दिल्ली की ही तर्ज पर सार्वजानिक बस परिवहन प्रणाली रहेगी जिससे यूपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने गौतम बुध नगर में निजी वाहनों को कम किया जा सके I

लेकिन अब 2021 में एनएमआरसी ने जिस तरह घाटे का कारण बता कर सार्वजानिक बस सुबिधा को बंद कर दिया गया है उससे लोगो में आक्रोश और सवाल दोनों ही उठ रहे है I लोगो का सवाल है क्या प्राधिकरण का निर्माण लोगो को सुविधाओं के नाम पर लाभ कमाने के लिए किया गया है I अगर किसी शहर की सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था ४० साल बाद भी विकसित नहीं की जा सकी है तो उसमे दोष किसका है I

नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा अथारटी के वर्ड क्लास सिटी के बड़े बड़े सपनो की बद्प्लत ही लोगो ने यहाँ अपनी मेहनत की कमाई से फ़्लैट खरीदे थे लेकिनअगर अब इन जगह के लिए सार्वजानिक प्रणाली ही नहीं होई तो लोग कब तक निजी ऑटो चालक और निजी ओपरेटर के हाथो लुटते रहेंगे I

नॉएडा 7X में रहने वाले ब्रजेश शर्मा सवाल उठाते हुए कहते है कि मेट्रो समय बचाने के लिए है या लुटाने के लिये है , NMRC के घटिया परिचालन और उसके कारण स्टेशन बन्द होना, पार्किंग बन्द होना, लास्ट माइल कंनेक्शन का न होना,बस का घाटे में चलना के मूलभूत कारण पर जोड़ डालने की जरूरत है।

लोगो ने एनएमआरसी पर सवाल उठाते हुए शहर के विधायक पंकज सिंह और सांसद डा महेश शर्मा से इस मामले में दखल देने की मांग की है I सार्वजानिक परिवहन प्रणाली कोरोना काल से पहले लोगो को कम से कम ला जा रही थी I ऐसे में कोरोना के बाद एक दम से बिना उसका विकल्प लाये बंद करना अधिकारियों की मानसकिता को दर्शाता है I

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button