ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध रूप से लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग पर कार्यवाही की और उन्होंने सड़क के किनारों से हटा दिया हैं। दरअसल क्षेत्र में समाजसेवी हरेन्द्र भाटी ने बीते दिनों इन अवैध होडिंग के खिलाफ आवाज़ उठाई थी जिसके प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने आदेश दिया है कि अगर इस तरह के अवैध होर्डिंग दोबारा लगाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
लोगो का आरोप है की ग्रेटर नॉएडा अथारटी ने ५० ही पोल अधिकृत रूप से स्वीकृत किये है लेकिन जिले में सत्ता पक्ष के एक बड़ा नेता और उसके करीबी लोग अवैध होर्डिंग का धंधा चला रहे थे। इन होर्डिंग पर तमाम मल्टीनेशनल कम्पनियों के विज्ञापन लगते होते थे जिनकी कीमत लगभग 50000 रूपए महीने होते है लेकिन बड़े नेता के दबाव में ही विकास प्राधिकरण कार्यवाही से हाथ खींच लेता था I जिससे एक और तो शासन को राजस्व का नुक्सान होता है और दूसरी और मानको के विपरीत लगे इन युनिपोल होर्डिंग से तमाम दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है
युनिपोल के अलावा खम्बो पर भी लगते हैं अवैध होर्डिंग, इन पर कब होगी कार्यवाही
शहर में रह रहे लोगो के आरोप हैं की युनिपोल होर्डिंग्स के अलावा शहर में तमाम अविध होर्डिंग्स खम्बो पर भी लगे रहते है इन पर कब कार्यवाही होगी I अथारटी के ही एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्प पर बताया कि भाजपा नेताओं की ही प्रिंटिंग प्रेस की मशीने हैं जो सत्ता की आड़ में ऐसे होर्डिंग लगवाते रहते है I शहर में तमाम समाज सेवियों ने कई बार इनको लेकर अथारटी में शिकायत भी की है लेकिन हर बार कुछ होर्डिंग हटा कर खानापूर्ति कर ली जाती है I बाद में फिर से बड़े होर्डिंग वही पर दिखाई देने लगते है I जिससे शहर की ख़ूबसूरती भी ख़राब होती है