दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई I सीएम केजरीवाल की बेटी एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थीं जिस पर ठग ने खुद को खरीदार बताकर उनके साथ ठगी की। मीडिया में आयी जानकारी के अनुसार इस संबंध में रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी
जानकारी के अनुसार ठग ने सबसे पहले सीएम की बेटी का विश्वास जीतने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भेजे I इसके बाद उसने सीएम की बेटी को एक बार कोड स्कैन करने के लिए कहा लेकिन ऐसा करने पर हर्षिता के खाते से 20,000 रुपये कट गए। हर्षिता ने व्यक्ति से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ। फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से 14,000 रुपये कट गए।