महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के कुशल नेतृत्व में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दनकौर की बालिकाओं के लिए साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की सुरक्षा एवं समृद्धि को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दनकौर की कक्षा आठ की 20 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई, ताकि बालिका कक्षा 8 पास करने के बाद भी शिक्षा से जुड़ी रहे और उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अपना व जनपद का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आशुतोष कुमार, वार्डन माधवी भाटी, महिला कल्याण विभाग से उमा खनाल एवं हमरा अफरोज तथा विद्यालय के अन्य शिक्षिका एवं बालिकाओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।