अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है गुरुवार को वेब सीरीज तांडव के खिलाफ चल रही जांच में अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट चीफ अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अपर्णा पुरोहित पर वेब सीरीज तांडव के प्रसारण के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है
आपको बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण और सीरीज के माध्यम से धार्मिक द्वेष को बढ़ावा देने के लिए अमेजन के मुख्य कार्यकारी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी।
जस्टिस सिद्धार्थ ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि अग्रिम जमानत के लिए जांच में सहयोग करना पहली शर्त है। आवेदक इसी केस में दूसरी बेंच से राहत मिलने के बाद भी जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उसके आचरण से साफ है कि वह कानून का सम्मान करना नहीं जानती। जो बहुसंख्यक समुदाय के मूल अधिकारों का सम्मान नहीं करते उन्हें अपने मूल अधिकारों के सुरक्षा की मांग करने का हक नहीं है।
कोर्ट का ये फ़ैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज ही कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जाव्देअर ने भी OTT प्लेटफार्म के लिए गाइडलाइन की बात कही है