उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी को लेकर फिल्म जगत से जुड़े लोगो का रुझान बढता ही जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को अभिनेत्री गुल पनाग यमुना प्राधिकरण दफ्तर पहुंची और सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए।
यमुना प्राधिकरण सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बना रहा है। इसकी डीपीआर सीबीआरई कंपनी बना रही है। कम्पनी 20 फरवरी को फिल्म सिटी की डीपीआर ड्राफ्ट रिपोर्ट देगी जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी ।