उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन को लेकर दर्ज किए गए सभी केस वापस लेने का फैसला किया है बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग ऐसे 10000 मुकदमे व्यापारियों के खिलाफ दर्ज किए गए थे । इसके बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा जहां कोविड-19 के उल्लंघन पर दर्ज हुए मुकदमे वापस हो रहे हैं
विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को इस मामले को लेकर जिलों से रिपोर्ट मांगने के निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके बाद मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में व्यापारियों के अलावा मजदूरों और अन्य वर्ग के लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे भी वापस हो सकते हैं