गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में उत्तरप्रदेश की ओर से परेड में शामिल हुई श्री राम मंदिर की झांकी को प्रथम स्थान मिला है।
उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क और संस्कृति विभाग द्वारा तैयार इस झांकी की भव्यता को सभी ने सराहा जिसके बाद इस झांकी को पहला पुरस्कार मिला बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में पहली बार यह पुरस्कार मिला है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की झांकी को पहला पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है इसके साथ ही उन्होंने इस झांकी को पूरे प्रदेश में दिखाने के निर्देश दिए हैं बताया जा रहा है कि जहां-जहां से यह झांकी निकलेगी लोग दर्शन कर पुष्प वर्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस फैसले को आने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने लोगों में उत्साह का संचार करने की एक पहल भी देखा जा रहा है माना जा रहा है कि इससे भाजपा के पक्ष में एक बार फिर से लहर बनेगी और किसान आंदोलन के नाम पर हुए डैमेज को कंट्रोल किया जा सकेगा