अब आरडब्ल्यूए और एओए को सारी सूचनाएं देनी होंगी वेबसाइट पर, गाजियाबाद डी एम् ने दिए आदेश

एन सी आर खबर ब्यूरो
2 Min Read

शहरी क्षेत्र में हाई राईस सोसाइटी के बन्ने के बाद सोसाइटी में पदाधिकारियों की कार्यशैली उनकी ट्रांसपेरेंसी पर हमेशा सवाल उठते रहते है I लगातार लोगो को ये शिकायत होती है की एक बार चुनाव जीत जाने के बाद अधिकतर सोसाइटी में निर्वाचन की तिथि की घोषणा होने के बाद भी पूर्व निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों ने अपना पद नही छोडते है ।

इन्ही सब शिकायतों को लेकर अब जिला अधिकारी ने रजिस्ट्रार चिट-फंड सोसाइटी मेरठ को निर्देश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक़ सोसाइटी की आरडब्ल्यूए और एओए से जुड़ी पूरी जानकारी अब जिला प्रशासन की वेबसाइट पर होगी इससे सोसाइटी की आरडब्ल्यूए और लोगों के बीच का विवाद खत्म करने में मदद मिलेगी

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अनुसार आरडब्ल्यूए और एओए का गठन लोगों की सुविधाओं के लिए किया जाता है। बकायदा इनका निर्वाचन होता है और उनके कार्य निर्धारित होते हैं। लेकिन सोसाइटी में आपसी विवाद के कारण निवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का निर्देश रजिस्ट्रार चिड-फंड सोसाइटी मेरठ को दिया है। 

इस आदेश के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद में स्थित प्रत्येक सोसाइटी को अपना आय-व्यय का ब्योरा निर्धारित वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिए है। इसके लिए प्रत्येक सोसाइटी के निर्वाचन के लिए एक एक मजिस्ट्रेट (निर्वाचन अधिकारी) की तैनाती की गई है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिलास्तर पर भी समस्त सोसाइटी की शिकायत और निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नामित किया है।

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं