main newsसोशल मीडिया से

समझिये कि कैसे ये कंपनियां अपनी रणनीति बदल रहीं हैं – अक्षय किलेदार

हम लोग पश्चिम के ज्ञान से इतने भयाक्रांत रहते हैं कि अपनी अच्छी चीजों की भी मार्केटिंग नहीं कर पाते । दरअसल शिकस्तों की लंबी श्रृंखला ने न सिर्फ हमारा आत्मबल कमजोर किया है बल्कि हमें अनुकरणवादी भी बना दिया है । हमें आज भी जीतने की आदत नहीं है , हाँ धोखे या भाग्य से मिली जीत अलग है किंतु हमारे स्वभाव विजेताओं के स्वभाव नहीं हैं । यही सबसे महत्वपूर्ण जंग है जो हमें लड़नी है । आज एक बाबा रामदेव ने अपनी थाती की ताकत पहचान कर बड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को घुटनों पर ला दिया है । कोलगेट , यूनीलीवर , कैडबरी जैसी कंपनियों को सिर्फ अपनी रणनीति ही नहीं बदलनी पड़ी बल्कि भारतीय मान्यताओं , विस्वासों और खोजों को भी आगे करना पड़ा ।
अब संलग्न चित्र को ज़ूम कर के देखिये और समझिये कि कैसे ये कंपनियां अपनी रणनीति बदल रहीं हैं ।
एक शेर के साथ बात का समेटन …..
इब्तिदाए इश्क़ में रोता है क्या ,
आगे-आगे देखिये होता है क्या ।

13895522_1090676927690636_5786089932130487098_n

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button