न्यूज़ डायरी : जिस संस्था को पत्र लिख कर देते रहे विधायक उसने आफिस उद्घाटन में नहीं बुलाया, जानिए तांडव वेब सीरीज पर भी क्यूं चुप है जिले के विधायक

गौतम बुध नगर डायरी में इस बार मुद्दा क्षेत्रीय विधायक का है विधायक जी लगातार एक संस्था को पार्टी संगठन के लोगों से ज्यादा महत्व दे कर आगे बढ़ा रहे थे पार्टी के लोग किसी काम को लेकर पत्र लिखवाने जाते तो उसकी एक कॉपी और संस्था को भी दे देते थे लेकिन रविवार को विधायक जी के ऊपर बड़ा धोखा हुआ संस्थान ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपना ऑफिस खोला तो उसमें मौजूद लोगों में विधायक जी कहीं दिखे नहीं।

Grow your business with NCRkhabar

यहां तक दूसरी विधानसभा के विधायक आकर बधाई देकर चले गए भाजपा तो छोड़िए कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत कई मौजूद लोगों ने संस्था के कार्यालय पर आकर बधाई दी विधायक जी इंतजार करते रह गए ।

भाजपा संगठन के लोग भी नाखुश हैं विधायक से

वहीं भाजपा संगठन के लोग विधायक जी से इसलिए भी नाखुश हैं क्योंकि विधायक जी शहर में धनी लोगों के दुकानों के उद्घाटन तो करते फिर रहे हैं मगर संगठन द्वारा निकाली गई भगवान रामचंद्र की रैलियों में नहीं आ रहे हैं कार्यकर्ताओं के अंदर लगातार उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है संगठन के कार्यकर्ता का कहना है कि जब विधायक जी सोसाइटी के अंदर किसी दुकान का उद्घाटन करने आ रहे थे तो कम से कम उन्हें संगठन के प्रोटोकॉल का तो पालन करना ही चाहिए था अगर विधायक जी हमारी सोसाइटी में आए और संगठन के लोगों को ही जानकारी ना दें तो सोसाइटी के 2000 लोग संगठन के लोगों की क्यों बात सुनेंगे

एक और विधायक को मिली है दूसरे के क्षेत्र में जाकर उद्घाटन ना करने की चेतावनी

अब इसे संयोग कहें या प्रयोग जिले के एक और विधायक को भी लखनऊ से चेतावनी दी गई है कि वह दूसरे विधायक के क्षेत्र में जाकर उद्घाटन ना करें बताया जा रहा है कि विधायक जी को समझाया गया है कि वह सिर्फ अपने क्षेत्र पर ध्यान दें अगर जिले के अन्य या आसपास के जिलों के क्षेत्रों में जाकर उद्घाटन करने की परिपाटी शुरू करेंगे तो इससे पार्टी को भी नुकसान होगा और उनको भी।

बहराल यह विधायक जी भी सुन तो लिया मगर रविवार को अपने क्षेत्र से बाहर अपने प्रिय संगठन के कार्यालय के उद्घाटन में बधाई देने पहुंच गए सुनने में तो यहां तक आया है कि संस्था के इस कार्यालय खर्चा विधायक जी ही उठाने जा रहे हैं । ऐसे में लोगो का तो यही कहना है कि जिले के विधायकों की लीला अपरंपार है यहां संगठन के लोगों को दुत्कार और 2022 में भाजपा को ही हराने की धमकी देने वाले चेले चापलूसौ का बेड़ा पार है ।

कांग्रेस, सपा, बसपा से आए हैं भाजपा में इसलिए नहीं कर रहे हैं जिले के विधायक तांडव जैसी हिंदू विरोधी वेब सीरीज का विरोध

वहीं जिले के कुछ विधायकों पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि यह लोग पिछले चुनाव में कांग्रेस और सपा बसपा जैसी पार्टियों में रहने के बाद भाजपा में आकर भाजपा की लहर में चुनाव लड़ लिए थे इसलिए हिंदू विरोधी वेब सीरीज के मामले में कोई विरोध नहीं कर रहे हैं यह लोग लगातार अपने गैर भाजपाई पार्टियों वाले चरित्र को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अगर इस बार चुनाव में इनका टिकट कट जाए तो अपने सेकुलर वोटों को वापस थाम सके जबकि इनके मुकाबले पड़ोसी जिले गाजियाबाद के विधायकों ने तांडव जैसी वेब सीरीज के खिलाफ लगातार मुहिम खोल रखे है । भाजपा जिलाध्यक्ष जिले में ऐसे आयतित विधायकों के चलते परेशान हैं कि वह ऐसे में विधायकों के समर्थन में क्या करें जो खुद कुछ करना ही नहीं चाह रहे हैं । बताया जा रहा है कि उन्होंने भी संगठन के कार्यकर्ताओं को कह दिया है कि अगर विधायक तुमको नहीं पूछ रहे हैं तो तुम भी आगे जाकर उनको मत पूछना । इस सब का असर सोशल मीडिया पर हो रही तमाम वोटिंग पर भी हो रहा है बताया जा रहा है कि संगठन के लोग भी अब पुराने भाजपा नेताओं को ही वोट कर रहे हैं