रविवार को नोएडा के सेक्टर 116 में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना मंच के अंतर्गत एक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा देशहित में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और साथ ही इन योजनाओं को कैसे समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को पूरा करें इसपर भी चर्चा किया और इसके क्रियान्वयन लिए जिला स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नितेश मित्तल ने सभी को संगठित होकर जनकल्याण में कार्य करने के निर्देश दिए और क्षेत्रीय महामंत्री हरीश वर्मा ने सभी को आश्वस्त किया की इन योजनाओं को सफलता से लोगों तक पहुंचाने में संगठन पूर्ण मदद करेगा और सभी सक्षम अधिकारियों से भी मुलाकात करके इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार न हो इसको भी सुनिश्चित करेगा