नोएडा में बॉटनिकल गार्डन मेट्रो के शौचालय में हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है शुक्रवार को पुलिस ने मृतक राधे चौहान के साथ और साले को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार युवक के साथ साले ने ही उसकी शौचालय में हत्या की थी दोनों आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई समान भी प्राप्त हुए है
गिरफ्तारी के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं आरोपियों ने राधे चौहान पर उसकी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं और साली से दुष्कर्म करने की कोशिश करने के भी आरोप लगाएं
शुक्रवार को अडिशनल सीपी रणजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि 12 जनवरी को बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में के पास 100 शौचालय में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान सेक्टर 55 निवासी राधे चौहान के रूप में हुई थी लोगों से पूछताछ में पता लगा था कि युवक ने दूसरे धर्म के लड़की से शादी की थी और अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था वह अपनी पत्नी से अलग रहता था
ससुराल से विवाद की जानकारी होने पर नोएडा पुलिस गाजियाबाद के दौलतपुरा स्थित ससुराल पहुंची जहां पुलिस के पहुंचने पर दोनों आरोपी फरार हो गए थे पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को मृतक का साला नोएडा आया था उसने अपने जीजा को शराब में है नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया नशे में उसने शौचालय में जाकर उसकी हत्या कर दी