राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में की पंचायत, सम्राट मिहिर भोज से पहले गुर्जर लिखने का किया विरोध, पुलिस ने 206 के खिलाफ की एफआईआर दर्ज
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लोगो रविवार को प्यावली गांव के रामलीला मैदान पर पंचायत की जिसमे सम्राट मिहिर भोज के नाम से पहले पोस्टर में गुर्जर लिखने पर विरोध जताया है
पुलिस के विरोध के बाबजूद लोगों की भीड़ रामलीला मैदान के गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई और वही पंचायत करने लगे पंचायत में दिल्ली हरियाणा मेरठ और हापुड़ से करणी सेना के कार्यकर्ता आए थे इससे पहले प्यावाली गांव के पत्थर वाले मंदिर पर पंचायत हों के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने वहां लोगो को जाने से रोका जिसके बाद लोग रामलीला मैदान का ताला तोड़ कर वहा पंचायत कर लिए
एसीपी दादरी के समझाने के बाबजूद 1 पंचायत होती रही पंचायत में लोगो ने सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताए जाने का विरोध किया और सरकार का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने 206 लोगो के उपर केस दर्ज किया है
करनी सेना के प्रदेशबसंगठ मंत्री ब्रजेश राणा ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज के प्रतिहार के वंशज जीवित है और 22 सितंबर को उनकी जाति बदल कर गुर्जर करने का षड्यंत्र चल रहा है । करनी सेना इसके विरोध में क्षेत्र के सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर , धीरेंद्र और पंकज सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे । और अगर फिर फिर उनकी बात नहीं मानी तो202 के चुनावो में भाजपा का विरोध होंगे