गंगा के पास आकर पूरा हुआ हज- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बोले तारिक फतह

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में “पाकिस्तान के द्वारा बलूचिस्तान में किये जा रहे दमन पर व्याख्यान ” कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर तथा महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए फतह ने कहा कि पहली बार आए तारिक ने कहा गंगा तीरे आकर मेरा हज पूरा हो गया है। इस अवसर पर फ़तेह ने कहा कि गंगा भारत की आत्मा तो सिंधु नदी खून है। जहां सिंध है वहीं हिंद है। हिंदुस्तान के लोगों को सिंध नदी की कमी खल रही है। सौ साल के भीतर भारत का एशियाई देशों पर कब्जा होगा, तब यह कमी नहीं खलेगी।
देवबंद पर हमला बोलते हुए तारिक ने कहा कि उनके मदरसों को जिस मोहम्मद गजनवी लूटा वह उसकी विचारधारा पर चलते हैं। आज दुनिया के मुस्लिमों को मुल्लाओं के इस्लाम की बजाए अल्लाह के इस्लाम पर चलने की जरूरत है। शरीयत का 90 फीसदी भाग मुल्लाओं द्वारा लिखा गया है।