गौतबुद्वनगर जनपद न्यायाधीश विशेष शर्मा के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई।
कार्यक्रम के माध्यम से किशोर अपराधियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं (निःशुल्क कानूनी सहायता , लोक अदालत आदि विषयों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
शिविर में उपस्थित किशोर अपराधियों से वार्ता की गई तथा उनके रहन सहन, मैनुअल द्वारा प्राप्त भोजन सामग्री, चिकित्सा, कानूनी सहायता एवं उनके विचाराधीन मुकदमों से संबंधित जानकारी ली गई।
राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में जनपद गौतम बुद्ध नगर से संबंध 73 किशोर उपस्थित है। जिसमें से 16 किशोरों द्वारा अपने मुकदमों में पैरवी हेतु निशुल्क विधिक सहायता एवं अधिवक्ता नामित करने हेतु आग्रह किया गया। उक्त के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त 16 किशोरों के प्रार्थना पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए । उक्त किशोरों के मुकदमों में निशुल्क विधिक सहायता एवं पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर में नामित पैनल अधिवक्ता अफरोज खान को नामित किया गया
उक्त शिविर में गलगोटिया लॉ कॉलेज के विधि के छात्र के साथ अफरोज खान पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं धर्मेंद्र मौर्य जिला प्रोबेशन अधिकारी / अधीक्षक, राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह उपस्थित रहे।