उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल होने के संकेत आ रहे है। लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं तो कई काम ना कर पा रहे मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है दिन में सिंचाई और बिजली विभाग सबसे ऊपर है
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपने काम ना कर पाने वाले मंत्रियों से बहुत नाराज हैं ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम विधायक लगातार लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं दिल्ली एनसीआर से भी विधायकों ने अपनी-अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार यहां से शायद ही किसी विधायक को मंत्री पद मिल पाएगा
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को उत्तर प्रदेश से एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने का कारण भी यही है उन पर भी आने वाले हफ्ते में कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला हो सकता है सूत्रों के अनुसार उनको उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है