राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो चुका है, ऐसे में बिभिन्न संस्थाओं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तरह तरह के जागरुकता अभियान चला के लोगो को इसके बारे में बताया जा रहा है।
साइकल चलाओ,पर्यावरण बचाओ
रिफ्लेक्टर्स लगाओ ,जान बचाओ
इसी से प्रेरणा लेते हुए 7X वेलफेयर टीम रविवार शाम 7 बजे सेक्टर 50 डीएससी रोड पे साईकल चलाने वालो के साईकल पे रिफ्लेक्टर्स टेप लगायेगी
टीम के अनुसार हम सब केवल बड़ी गाड़ियों पे ही ध्यान देते है ऐसे में साईकल वालो को लोग प्रायः भूल जाते है , इस अभियान से उनकी सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकता है।