क्या ग्रेटर नोएडा में जापानी की ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड बंद होने जा रही है, हाल में हो रही घटनाओं से लोगो को यही लग रहा है खबरों के अनुसार जापान की ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है। कम्पनी के सूत्रों के अनुसार प्रतिस्पर्धा और बिज़नेस के चुनौतीपूर्ण माहौल के कारण कंपनी ने ये फैसला किया है
इंग्लिश अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार ग्रेटर नोएडा की 150 एकड़ की जमीन पर प्रोडक्शन रोक दिया गया है। साथ ही जो लोग वहां इस यूनिट में काम कर रहे थे उन्हें वहां से हटा दिया गया है होंडा का ग्रेटर नोएडा प्लांट सालाना 1 लाख यूनिट बनाता था। ये भारत में सबसे पुराने कार प्लांटों में से एक रहा है और इसकी स्थापना 1997 में की गई थी
आपको बता दें होंडा के ग्रेटर नोएडा प्लांट में Honda City, Civic और CR-V जैसी कारें बनाई जाती थी। ऐसे में अगर रिपोर्ट सही होती हैं यूपी सरकार की उधोगो को यहाँ लाने और रोजगार देने की मुहीम को झटका लगेगा क्योंकि जापानी कम्पनी के प्रोडक्शन बंद होने का मतलब सिर्फ एक प्लांट का बंद होना नहीं बल्कि उसके लिए बना रही सैकड़ो उन छोटी कम्पनियो पर भी पड़ेगा जो उसके लिए कंपोनेंट बनाती रही हैं जिनका सीधा असर इनमे काम कर रहे हजारो कर्मचारियो के रोज़गार पर भी पड़ेगा