यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जेवर में बनने वाले नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों की समीक्षा की।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार मेंं संपन्न हुई समीक्षा बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आज गौतमबुद्ध नगर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में चल रहे विकास कार्यों से सम्बन्धित बैठक में सम्मिलित हुआ! जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।।#nandiguptabjp pic.twitter.com/29e92v0qDq
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) December 30, 2020
इस बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह, ज्यूरिख एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व नियाल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह गौतमबुद्धनगर डीएम सुहास एल. वाई. समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीकारीगण मौजूद रहे।