लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधायक निधि से लगभग 9 लाख की राशि से संगम विहार स्थित बेहटा नहर पर बनकर तैयार हुई बहुप्रतीक्षित पुलिया का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गौस्वामी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा भी मौजूद रहें।
वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस पुलिया की काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी जिसका कार्य आज संपन्न हुआ है और आवागमन के लिए इसे खोल दिया गया है इससे नगर पालिका क्षेत्र की लाखों जनता को फायदा होगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।
"नियत में साफगोई हो तो यकीन मानो, इज्जत बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते है"
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) December 22, 2020
यह मेरे लोनी परिवार की मातृशक्ति है जिनकी वर्षों से बेहटा नहर पर एक पुलिया की मांग थी जिसका लोकार्पण आज जिलाध्यक्ष जी के साथ किया। पुलिया से दर्जनों कॉलोनी का आवागमन सुगम होगा।#mlaloni@BJP4UP pic.twitter.com/3RwbGypTeF
उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में चल रहे सभी विकास कार्य अपने नियत समय पर होंगे और लोनी का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। शून्य से लोनी में विकास कार्य हमने शुरू किया था आज लोग बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कानून, व्यवस्था में बदलाव महसूस कर थे है जिसका लक्ष्य हम 2017 में लेकर चले थे, उसे हमने लगातार प्राप्त किया है
इस दौरान सभासद इंद्रजीत सिंह, विजयबहादुर सिंह, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र लाल, संजय मास्टर, सुधीर शर्मा, आरके शास्त्री, राजीव शर्मा, पप्पू चौधरी, दिनेश चौधरी, अनुभव चौहान, प्रदीप गहलोत, प्रशांत ठाकुर, आशु ठाकुर, राजीव शर्मा, संतोष देवी, रेखा, कलावती, सुषमा आदि उपस्थित रहें।