गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब शुरू हो गई हैं। जीमेल में भी अब लॉगिन होने लगा है।डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा अब चालू हो गई है।
Same issue. Not working on iPhone or laptop. Just seen this on bbc news pic.twitter.com/HjK70scIR0
— Dan (@mandingo2345) December 14, 2020
आपको बता दें आज सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया था। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही थी। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा।