ग्रेनोवेस्ट में पुलिस अभी चेरी काउंटी में हुए डबल मर्डर को सुलझाकर बैठी ही थी की सोशल मीडिया पर बिसरख थाने में एक माल के अंदर एक मजदूर की लटकी लाश के बाद सनसनी फ़ैल गयी I
माल में काम करने आये मजदूरो ने उसका विडियो सोसह्ल मीडिया पर वायरल कर दिया I जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुँच कर उसको पोस्त्मर्तेम के लिए भेजा I बिसरख पुलिस के अनुसार गौड़ सिटी माल की तीसरी मंजिल पर मजदूर की लाश लडती मिली है , पुलिस इस ख़ुदकुशी बता रही है जबकि लोगो का कहना कि हत्या करके उसके आत्महत्या का रूप दिया गया है I पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय असगर के रूप में हुई है मूल रूप से बिहार के रहने वाले असगर हैबत पुर में किराए पर रहता था