main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडालखनऊ
यूपी में छठ घर पर मनाने की अपील, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
यूपी में छठ को घर पर बनाने के लिए योगी सरकार ने अपील जारी की है इसके साथ ही कुछ गाइडलाइंस भी बनाई गई हैं
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सरकार की तरफ से बताया कि पूजन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने, सभी कार्यक्रमों में दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
अवस्थी के अनुसार कि छट कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दायित्व भी कार्यक्रम के आयोजक का होगा। निर्देशों में कहा गया है कि 19 व 20 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ के पर्व के अवसर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे इस पर्व को यथा संभव घर पर ही मनाएं अथवा घर के निकट ही मनाएं।
इसके अलावा नगर निगम ऑर लिका प्रशाशन को आदेश दिए गए है छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी व तालाब के किनारे पारम्परिक स्थानों पर पूर्व की भॉति समुचित व्यवस्था की जाए।