Gurgaonmain newsएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टदिल्लीनोएडा

प्रदूषण से धुन्ध में लिपटा दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद की हवा सबसे प्रदूषित, करवा चौथ पर चांद देखने में हुई परेशानी

दिल्ली एनसीआर के सभी इलाके बुधवार सुबह से लेकर रात तक धुंध की घनी चादर में लिपटे रहे हैं इससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तमाम परेशानियां हूं हालत इस तरीके से खराब थे कि कल करवा चौथ के त्यौहार पर चांद तो 8:15 बजे निकाल आया लेकिन महिलाओं को वह धुंध के कारण 9:30 बजे तक देखने को नसीब हुआ

गुरुग्राम को छोड़कर पूरे दिल्ली एनसीआर में अधिकतर शहरों के हवा बेहद खराब दर्ज की गई गाजियाबाद में यह हवा सबसे ज्यादा खराब थी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानियों वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया जबकि 1 दिन पहले ही 302 था।

इससे पहले करवा चौथ का त्यौहार देश भर की महिलाओं ने पारंपरिक तरीकों से मनाया महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा और रात को देर से ही सही चांद को देखने के बाद ही अपना व्रत खोला पति और पत्नी के इस अद्भुत प्रेम के इस त्यौहार को प्रदूषण ने भले ही थोड़ा और कठिन बनाया लेकिन महिलाओं की आस्थाओं को नहीं डिगा पाया

ट्राइडेंट एंबेसी की महिलाएं दिन में पूजा करती हुई

करवा चौथ के दिन दिल्ली एनसीआर में शहरों में प्रदूषण की स्थिति


गाजियाबाद     389
ग्रेटर नोएडा     368
नोएडा           345
दिल्ली           343
फरीदाबाद     331
गुरुग्राम        296

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button