दिल्ली में छठ पूजा पर बहन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग जारी है समझने की स्थानों पर छठ पूजा की मांग को लेकर दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया जिसमें पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा समेत कई लोग शामिल रहे
दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नमक हराम बताते हुए आरोप लगाया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन के नाम पर आप छठ नहीं करने देंगे तो 24 घंटे शराब परोसने के लिए कौन सी गाइड लाइन है
इसी बीच दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक के दिल्ली सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में सही बताया है और स्वरूप को लगा दिया है वहीं केंद्र सरकार ने भी दिल्ली सरकार के भेजे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है अब दिल्ली में शादियों में 200 की जगह 50 लोगों को ही अनुमति मिलेंगी