फ्रांस के मिराज फाइटर जेट ने बरपाया कहर, 50 इस्लामिक आतंकवादियों की मौत

This image has an empty alt attribute; its file name is ba19e122-d31e-41e0-a8fb-138e4cfe74e8-1024x257.jpg

फ्रांस की सरकार ने कहा है कि अल कायदा से जुड़े 50 से अधिक आतंकवादी मध्य माली में एक सैन्य ऑपरेशन में मारे गए हैं. फ्रांस ने पिछले सप्ताह इस क्षेत्र में जिहादी विरोधी अभियान की शुरुआत की थी. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा, “मैं एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताना चाहूंगी जो अति महत्वपूर्ण है और जिसको 30 अक्टूबर को अंजाम दिया गया. इसके तहत 50 से अधिक आतंकियों को मारा गया है और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.”

This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg

फ्रांस की सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बरी ने कहा, “चार आतंकियों को पकड़ा गया है.” साथ ही एक आत्मघाती जैकेट भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह संगठन क्षेत्र में सेना के ठिकाने पर हमले की तैयारी में था.

फ्रांस का यह ऑपरेशन उस इलाके में हुआ जो बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास है. यहां पर सेना चरमपंथियों के खिलाफ लड़ रही है. पार्ली राजधानी बामाको में हैं और उन्होंने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात भी की हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तब की गई जब ड्रोन ने मोटर साइकिलों के काफिले को देखा और उसके बाद सेना ने हवाई हमले किए

आतंकियों ने ड्रोन से बचने के लिए पेड़ों का सहारा लिया जिसके बाद फ्रांसीसी सेना ने दो मिराज लड़ाकू विमान और ड्रोन आतंकियों पर हमले के लिए लगाए. लड़ाकू विमान और ड्रोन के जरिए आतंकियों पर मिसाइल दागे गए. हवाई हमले में आतंकियों की 30 मोटर साइकिलें तबाह हो गईं हैं.

पार्ली ने कहा कि सैन्य कार्रवाई स्थानीय आतंकवादी समूह के लिए एक बड़ा झटका है, जिसका रिश्ता अल कायदा और सपोर्ट ग्रुप फॉर इस्लाम एंड मुस्लिम से है, जो कि एक क्षेत्रीय जिहादी गठबंधन है