ग्रेनोवेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में डबल मर्डर से सनसनी मच गयी है I जानकारी के अनुसार सोसाइटी में रहने वाले दंपत्ति की कल रात घर में रखी मूर्ति से सर पर वार करके हत्या कर दी गयी है I अपुष्ट खबरों के मुताबिक़ बुजुर्ग दम्पति का एक प्राइस मार्ट स्टोर है I सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम विनय गुप्ता बताया जा रहा है और वो कुछ महीने पहले ही यहाँ किराए पर आ कर रहने लगे थे I उनके पुत्र नॉएडा में रहते है I
जानकारी के बाद सुबह बिसरख पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गये है, पुलिस ने टावर को सील कर दिया है और सीसीटीवी खंगाले शुरू किए है हालाँकि पुलिस अभी कुछ बताने से मना कर रही है
ये न्यूज़ लगातार अपडेट हो रही है कृपया रिफ्रेश करते रहे