भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को सकुशल संपन्न कराने एवं वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए बनाए गए सभी 7 मतदान केंद्रों पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी। इस महत्वपूर्ण मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान के लिए जनपद में 7 केंद्र पर 29 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। एएच इंटर कॉलेज दादरी में स्नातक निर्वाचन के लिए चार बूथ तथा शिक्षक के लिए एक बूथ, एनटीपीसी विद्युत नगर में स्नातक के लिए एक बूथ, स्टेडियम नोएडा सेक्टर 21 में स्नातक निर्वाचन के लिए 6 बूथ तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए दो बूथ, खंड विकास कार्यालय विसरख में स्नातक के लिए चार एवं शिक्षक के लिए एक, खंड विकास कार्यालय जेवर में स्नातक के लिए तीन शिक्षक के लिए एक, इंटर कॉलेज रबूपुरा में स्नातक के लिए एक शिक्षक के लिए एक होगा
इसी प्रकार अमीचंद इंटर कॉलेज कासना में स्नातक निर्वाचन के लिए तीन बूथ एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए एक बूथ बनाया जाएगा। सभी सातों सेंटर पर कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना भी की जाएगी। यहां पर जो व्यक्ति मतदान के दौरान मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा। कोरोना हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान की कार्यवाही होगी।