इन दिनों बिसरख ब्लॉक के लोग दादरी विधायक तेजपाल नागर के सिर्फ दादरी प्रेम से बहुत हैरान है । असल में इन गांवों को भविष्य में बेहतर विकास के लिए शासन ने दादरी ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतों को बिसरख ब्लॉक में शामिल कर इस खंड विकास क्षेत्र का नए सिरे से पुनर्गठन किया गया है । बताया जा रहा है दादरी ब्लाक के 18 गांवों को बिसरख ब्लाक में शामिल करने के विरोध में दादरी विधायक तेजपाल नागर पहले ही मुख्यमंत्री से मिले थे हालांकि मुख्यमंत्री ने शायद उनकी बातो को तरजीह नहीं दी है
आपको बता दें कि विधायक के विरोध के बाबजूद समावेशी विकास के लिए प्रशासन ने दादरी ब्लॉक की ततारपुर, सीधीपुर, सीदीपुर चौना, रसूलपुर डासना, प्यावली ताजपुर, जैतवारपुर, पटादि, खगौड़ा, ऊंचा अमीरपुर, रानोली लतीफपुर, बिसाहड़ा, सलारपुर कला, बंबावड़, अकलपुर जागीर, महावड, इस्लामाबाद कल्दा, शादीपुर छिड़ौली और कुड़ी खेड़ा ग्राम पंचायतों को बिसरख ब्लाक खंड में शामिल कर दिया है।
वही दादरी विधायक के रविये से नाराज़ बिसरख के लोगो का कहना है दादरी की ही स्थानीय राजनीति में लगे विधायक तेजपाल नागर बिसरख ब्लॉक खंड को हमेशा नजरअंदाज करते रहें ऐसे में उनके ब्लॉक से 18 गांव का इधर आ जाना उनको अपने वोटों की छति लग रही है । आपको बता दें बिसरख ब्लाक कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि लोगों को के साथ विधायक तेजपाल नागर का रवैया दादरी का मुकाबला हमेशा सौतेला रहता है दादरी में कोई घटना होती है तो तेजपाल वहां के लिए मुख्यमंत्री तक मुआवजा दिलाने पहुंच जाते हैं । लेकिन मिश्रा ब्लाक खंड और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जो कि भाजपा का कंप्लीट वोटर है वहां कोई केस होता है तो विधायक जी मिलने जाने में भी कई बार सोचते हैं
बिसरख के ही एक गुर्जर नेता के अनुसार असल में तेजपाल नागर इस सीट पर अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं उनके अनुसार वर्तमान विधायक कांग्रेस से भाजपा में आए हैं और इस बार उनके खिलाफ गुर्जर समाज से ही तमाम लोग लखनऊ में जाकर अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं ऐसे में विधायक भाजपा के फायदे नुकसान की जगह अपने क्षेत्र को वोटर को अपने साथ रखने की जुगत में लगे है