![](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/10/ba19e122-d31e-41e0-a8fb-138e4cfe74e8-1024x257.jpg)
![](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/10/4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg)
भारत जागरूक नागरिक संगठन की तरफ से दिल्ली के विजेंद्र यादव (डिप्टी चेयरमैन स्थाई समिति NDMC) को कोरोना काल में अभूतपूर्व तरीके से जनसाधारण को मदद करने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया l
संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि विजेंद्र यादव जी ने कोरोना काल में गरीबों मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंदों को भरपूर मदद की मास्क सैनिटाइजर खाद सामग्री आदि का वितरण किया l
शैलेंद्र जी ने उनको बताया कि रोहिणी के नए सेक्टरों में बिजली पानी सड़क पार्क आदि का अभाव है,उसके विकास की सख़्त जरूरत है lउन्होंने रोहिणी के नए सेक्टरों की समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान हेतु सहयोग का आश्वासन दिया l
![](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/10/caa3f67b-7e88-47ad-96bd-d89b48391824-1024x1024.jpg)