ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद बिल्डर और निवासियों की बैठक में सिक्योरिटी कंपनी की लापरवाही को दरकिनार कर गार्डों के पुन सत्यापन और एंड्राइड फोन की अनुमति ना देने, सीसीटीवी कैमरा लगाना, डीवीआर की क्षमता बढ़ाने जैसी बातों के साथ मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई है।
आपको बता दें कि इस डबल मर्डर में पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड्स की लापरवाही पाई थी पुलिस के अनुसार एक गार्ड टॉयलेट करने चला गया था और दूसरा करवा चौथ की भीड़ को कारण बताते हुए हत्यारे के अंदर घुसने की बात कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर से सिक्योरिटी एजेंसी के लाइसेंस पर कार्यवाही करने की संस्तुति की थी।
पुलिस द्वारा बताई हुई लापरवाही के बाबजूद बिल्डर और सोसाइटी के लोगों द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही ना करके सिर्फ गार्डों के पुनः सत्यापन और फोन से एंड्रॉयड फोन लेने जैसी बातों से निवासियों द्वारा अपनी ही सुरक्षा को दांव पर लगाया जा रहा है
चेरी काउंटी के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन बाद इन सभी बिंदुओं पर दोबारा एक बैठक की जाएगी जिसमें इन बिंदुओं पर दोबारा बात की जाएगी