ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी सोसाइटी में हुए बुजुर्ग कारोबारी दंपत्ति के दोहरे हत्याकांड के मामले में खुलासे का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है जानकारी के अनुसार उनके स्टोर में काम करने वाला कर्मचारी अमन हयात खान पर ही हत्या का शक किया जा रहा है हत्या की रात के बाद से ही अमन हयात गायब है
मूल रूप बिहार का रहने वाला अमन हयात बीसीए का छात्र था वह नॉलेज पार्क के कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते थे कुछ समय पूर्व कोरोना के कारण नौकरी छूटने पर उसने स्टोर में काम करना शुरू किया। सूत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि अमन को यह पता था कि बुजुर्ग कारोबारी विनय गुप्ता रात को सारा पैसा अपने घर पर रखते हैं ऐसे में पैसों के लालच में अमन द्वारा हत्या किए जाने का शक पुलिस को हो रहा है जानकारी के अनुसार नॉलेज पार्क में पढ़ाई के दौरान ही उसका व्यवहार अन्य विद्यार्थियों के साथ क्रूर ही था
बताया जा रहा है कि पुलिस को अमन हयात सीसीटीवी में आते और जाते दिखा है एवं मार्ट की छत पर चेक बुक और खून से सनी जूते भी मिले हैं पुलिस के अनुसार हत्या के बाद अमन ने बाथरूम में हाथ पैर धोए हैं जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार रवाना हो गई
पुलिस की थ्योरी में एक कातिल पर भी लोगो के सवाल
हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज में अमन के आने जाने और कई और सबूतों के बाद दावा कर रही है कि अमन ने अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है लेकिन लोगों के सवाल हैं कि अगर विनय गुप्ता खाना खा रहे थे और उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी तो यह कैसे संभव है कि कम से कम 10 फीट की दूरी पर खड़े दो लोगों के बीच एक ही आदमी 10 या १२ वार कर दे। और किसी भी वार के बाद आज पड़ोसियों को कोई आवाज सुनाई ना दे ऐसे में शक जताया जा रहा है कि पुलिस सिर्फ अमन को मानकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है या फिर इस केस में अमन के साथ और भी लोग शामिल हैं।
पर्याप्त पुलिस वेरिफिकेशन ना होना भी हत्या का एक कारण
सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के अनुसार अमन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी उसको साथ के ही किसी एक व्यक्ति की आईडी पर रखा गया था ऐसे में नोएडा ग्रेटर नोएडा में घरेलू नौकरों और वेबसाइट नौकरी पर रखते हुए पर्याप्त पुलिस वेरिफिकेशन ना होने को भी इस हत्याकांड का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। दरअसल नोएडा में अधिकांश दुकानों पर लोगों ने दूरदराज से आए हुए लड़कों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ही रख लेने की एक परंपरा बनाई हुई है। और ऐसे कई लोग अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के काम करते हैं या कई बार अपराध में ही लिप्त हो जाते हैं।