कोरोना के चलते अनलॉक 5 में भले ही राजनैतिक रैली , धार्मिक कार्यक्रमों की छुट मिल गयी हो लेकिन लोगो में कोरोना के चलते डर और प्रशासन द्वारा द्वारा कोरोना गाइडलाइन के चलते रामलीला और दुर्गा पूजा इस बार सादगी से ही मनाये जा रहे है
ग्रेनोवेस्ट में होने वाली रामलीला समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश ने बताया कि कोरोना काल में हमलोग रामलीला कर रहे है ताकि परम्परा ना टूटे लेकिन इस बार बजट को भी कम किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो के चलते काफी कुछ बदल गया है I रामलीला में इस बार लोगो की संख्या को 200 तक सीमित किया गया है इसके लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है I टोकन लेकर ही व्यक्ति रामलीला देखने जा सकेंगे I लोगो की सीमित संख्या के कारण इस बार रामलीला के लिए बनाये जा स्टेज को भी छोटा किया जा रहा है I तो बजट को लेकर भी आयोजक असमंजस में ही हैं I स्टाल और व्यवसायिक गतिविधि ना होने से इसको सोशलमीडिया पर लाइव करके लोगो तक पहुंचाने के भी इंतजाम किये जा रहे है
सोसाइटी में होने वाली दुर्गापूजाओ में भी इस बार नहीं होंगे माता के जागरण, डांडिया
रामलीला में सीमित लोगो की संख्या के साथ ही शहर की सोसाटियो में होने वाली दुर्गा पूजाओ में भी इस बार सिर्फ पूजा ही की जायेंगी I गौड़ सिटी में भी इस बार दुर्गा पूजा सादगी से मनाई जा रही है I तो सेक्टर 1 में इस बार सिर्फ एकोविलेज 1और ट्रिडेंट एम्बेसी में ही दुर्गा पूजा को मनाया जा रहा है I
ट्रिडेंट दुर्गा पूजा समिति के संयोजक विवेक गुप्ता ने बताया कि इस बार सिर्फ दुर्गा पूजा को किया जा रहा है ताकि हर साल होने वाली कड़ी ना टूटे I वही इस पूजा के प्रबंधन में लगे प्रियदर्शी निखिलेश कहते है कि कोरोना के चलते हमने डांडिया , माता के जागरण जैसे सभी कार्यक्रम इस बार स्थगित कर दिए है I इस बार माता की आरती सुबह और शाम होंगी जिसमे लोगो को सीमित संख्या में ही आने की इजाजत होगी I लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही माता की पूजा कर पायेंगे I
अरिहंत आर्डन में पिछली बार धूमधाम से दुर्गापूजा का आयोजन करने वाले पंडित प्रशांत शुक्ला ने बताया की इस बार कोरोना के चलते सोसाइटी के लोगो की भावना को ध्यान रखते हुए आर्डन दुर्गापूजा समिति ने माता से क्षमा मांगते हुए इसको घरो में ही मनाने का निर्णय लिया है I सान्केतिंक तोर पर सोसाइटी के मंदिर में बुजुर्गो के साथ नवरात्री कलश की स्थापना की जायेगी I ऐसी ही जानकारी हवेलिया वैलेंसिया से भी आ रही है I