उ0प्र0 चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों में नाॅन- कोविड केयर के मरीजों की कोविड-19 संक्रमण की आर0टी0पी0सी0आर0 जांच की अधिकतम दर को कम करते हुये 600 रूपये निर्धारित की गई है।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जांच की अधिकतम दर 1500 रूपये निर्धारित की गयी थी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि थैलीसीमिया एवं हिमोफीलिया के मरीजों की कोविड जांच निःशुल्क कर दी गई है। इसके साथ ही इन मरीजों के तीमारदारों की भी जांच निःशुल्क की जायेगी। डायलिसिस एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों एवं इनके अधिकतम एक तीमारदार की कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0 जांच 300 रू0 निर्धारित की गई है।